भोपाल के थाना निशातपुरा क्षेत्र में 07 वर्षीय बालिका परिजन की डांट से नाराज होकर घर से राह भटकी, डायल-112 जवानों ने परिजन से मिलाया
भोपाल के थाना निशातपुरा क्षेत्र में पीपुल्स मॉल के पास एक 07 वर्षीय बालिका मिल नहीं रही है जो घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 03-11-2025 को रात्रि 07 :15 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल निशातपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक धर्मराज जायसवाल एवं पायलेट कन्हैया लाल लोधी ने मौके पर पहुँचकर बालिका के परिजन से मिले । डायल-112 जवानों ने एफआरव्ही वाहन से परिजन को साथ लेकर आस पास बालिका की तलाश और पूछ -ताछ करने पर वहां से कुछ दुरी पर रसधाम गार्डन में बच्ची रोती हुई मिली। जहाँ बालिका द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत बालिका को परिजन के सुपुर्द किया। परिजन द्वारा डायल-112 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।






